Raja Lyrics in Hindi by Emiway Hellac is a brand new Hindi Rap song sung by Emiway Bantai, Hellac, and the music of this latest song is given by Madhur Shinde. Emiway Bantai, Hellac himself also pen raja song lyrics down, and Bantai Studio has released a video.
- Raja Music Video Release Date is 26 Dec,2021
- Raja Music Video Editor by Emiway Bantai
Raja Song Details :
Song | Raja |
Lyrics | Emiway, Hellac |
Singer | Emiway, Hellac |
Music | Madhur Shinde |
Label | Bantai Studio |
Raja Lyrics in Hindi
हेलैक, बॉय
मलुम है ना!
सुन, हां हां
बातें बताता के वाटके बता दूं
लगा के फटके मैं मन पे देखा
चुपके से आके मचा के सुना के
इलके में मेरे तू आके तो देखो
देख ये लाली सी आंखें
हम संयुक्त बजाके और बीट लगाके
हम श्लोक मचाते
हम वर्स पे जाते तो बंद हो जाते हैं
हम गंध मचाते
गांधी मचाते पर सब से सुनाते
क्या इलाको की भीद में गम हो जाते हैं?
मिलाते हम हाथ कर जाते हैं दोस्ती
दोस्त ही बान ज़्यादा प्रॉब्लम मैट रोस्टी
खोज की मैंने हिप-हॉप क्या चीज
सड़कों पर लागी लजीज तब कर्ता
जो करीब साथ देता न कोई
हम है गरीब सब देता ना कोई
एफ*सीके देता ना कोई पर मंगा किधर
जो बाप से उल्झा तू बेटा सुधार
तू हाइप के मारे अब रहता किधर
तू रहता उधर नहीं मेरे इधारो
आह नीचे
Related Lyrics – O Dilbar Yaara Lyrics in Hindi by Stebin Ben
जिस गली का शेर तू बना
मैं वहा का राजा
हां धीत सा ये लडका
ना है सुनता बस नाच आ
कैसी छ**इये शकल लेके रैप करने आया
देख झूठे वादे देके उसे फेसाय
भड़काया उन्होन तबी हू मचाया
मैं लाया नया कुछ और सबको सुनाय
फिर आया राजा आजा सबको बतादे
अति शर्म तो मुं काला करवाले
मरवाले तू अपनी फिर मुझ तक न आना
रहना थोड़ा दूर ना मस्तक में जाना
क्या सही क्या गलत न मैंने जाना
आफत ही करदो मैं था बचना
समझौता था तुमको न तुमने समझौता
अब लौट के देखो फिर ये राजा आया
बूम!
बॉम्बे! फा, फा, फा
दे कल्टर से आल्टर दे कतर से शॉट
दे कल्टर से आल्टर दे कतर से शॉट
शिकंदर जब बंदर तो पन्टर की मौत
शिकंदर जब बंदर तो पन्टर की मौत
वू वू वू
दे कल्टर से आल्टर दे कतर से शॉट
शिकंदर जब बंदर से पन्टर की मौत
जब आता ना झटका तो फटते पे मार ले देखे
फाटक के बाजू में च्युइंग गम जला रिले
चिल्लम चली कर जनता जब नाके पे
नाके से उतरते रहते फिर घाटे में
आने में लेके तू बात समझौता
कुलसीवाड़ी की जनता है सबको बता दे
मेरा फ्लो जॉय देता देख सबको नाचता
तू ले ले मजा और फिर आगे बढ़ आ
आगे बढ़ आ
आगे बढ़ आ
जिस गली का शेर तू बना
मैं वहा का राजा
धीत सा ये लडका
ना है सुनता बस नाच आ
हां बजेला मुंबई का ढोल
तो दिखाना मिलेगा अपना भी रोल
(हां देख)
है ये मेरा जोन उठा बीटा फोन
घुमा जाके कॉल है अपन ‘इच दो’
तू है बेटा कौन? खल चे दो
आवाज कर नीच संभल तेरा टोन
मैं कामाया इतना की दे दूंगा लोन (Le)
भीदे ले अपन से हो गए मौन
गोवा चला गया हां पार्टी मचारे
पैसा बचारा नहीं इधर पे कौन
किसको नाचरा बेबी तेरा सॉन्ग
चल ऐ बैंड कर!
मुंबई! हा-हा-हा
साथ मेरे पेंटर सब दे देते मौत
हां आने फटेगा तो दे दे शॉट (ले)
बंटाई अकेला है सबके लिए बहुत
जिंदगी मजा मा सब कुछ है शॉर्ट
साथ मेरे पेंटर सब दे देते मौत
आने फटेगा तो दे देते शॉट
बंटाई अकेला है सबके लिए बहुत
क्या जिंदगी मजा मा सब कुछ है शॉर्ट
साथ मेरे बदला तो आज
नाचेगा तू भी जब बजेगा तसा और बजा
वाइब मेरा हर बार है ताजा
जा जाके बोल सबको आ गया बम्बई का राजा
है जिस गली का शेर तू बना
मैं वहा का राजा
है धीत सा ये लडका
ना है सुनता बस नाच आ
Raja Music Video
Tags :
Raja Lyrics in Hindi by emiway
Raja Lyrics in Hindi by emiway 2021
Raja Lyrics Hindi 2021